CM नीतीश कुमार ने किया 76.36 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास
शिवहर : आज बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शिवहर दौरे पर पहुंचे। यहां वह करोड़ों की विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिवहर पहुंचने के बाद वह सबसे पहले समाहरणालय परिसर में अधिस्थापित पंडित रघुनाथ झा की प्रतिमा का अनावरण कर पुष्पांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसके बाद परिसदन में 03.16 करोड़ की लागत से बनने वाले भवन का शिलान्यास किया। फिर इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शहर से सटे रसीदपुर में तीन करोड़ 68 लाख की लागत से निर्मित न्यू बस स्टैंड का उद्घाटन किया।
परिसदन में भवन का शिलान्यास करते सीएम नीतीश
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रसीदपुर बस स्टैंड के शिलान्यास के साथ-साथ जगदीश नंदन पथ को जलजमाव से मुक्ति दिलाने के लिए बुडको से तैयार किये जाने वाले ड्रेनेज सिस्टम कार्य का भी शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसके बाद शिवहर के देकुली धाम भी पहुंचे जहां उन्होंने जिले के एकमात्र ऐतिहासिक और पौराणिक स्थल देकुली धाम का जीर्णोद्वार कार्य का शिलान्यास किया।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिवहर के देकुली धाम मंदिर परिसर का भ्रमण किया। साथ में मंत्री विजय चौधरी, जमा खान, देवेश चंद्र ठाकुर और प्रशासनिक टीम मौजूद है।