होमउत्तराखंड

सीएम पुष्कर सिंह धामी आज विजय रथ को हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना

विधानसभा चुनाव अब नजदीक आने से राजनीतिक दलों द्वारा जनता को अपने पक्ष में शामिल करने में पूरा जोर दिया जा रहा है। बात चाहे बीजेपी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी या अन्य किसी भी पार्टी की करें, सभी पार्टियां लगातार उत्तराखंड पहुंचकर लोगों के मन को टटोलने में लगे हुए है, साथ ही अपनी उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे है। बीते दिन भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तराखंड दौरे पर हरिद्वार पहुंचे थे, जहां पार्टी के तमाम दिग्गजों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने हरिद्वार  रोड शो में हिस्सा लिया, जहां पार्टी नेताओं ने भी उनके साथ रोड शो में हिस्सा निभाकर समय- समय पर अपनी भागीदारी निभाई। रोड शो के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भाजपा विजय संकल्प यात्रा के गढ़वाल मंडल के रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, वहीं आज केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कुमाऊं मंडल की यात्रा को बागेश्वर से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह भी पढ़ें- भारत के सात राष्ट्रपति ले चुके, आइएमए में पासिंग आउट की सलामी कुमाऊं मंडल की विजय संकल्प यात्रा के रथ को हरी झंडी दिखाने के बाद सीएम धामी व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर लगभग 11 बजे के आसपास नुमाइशखेत में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान उनके साथ पार्टी के तमाम दिग्गज नेता भी उपस्थित रहेंगे। सिमरन बिंजोला

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button