सीएम योगी आदित्यनाथ आज रामपुर के बिलासपुर और पटवाई में जनसभा को संबोधित करेंगे भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी राजीव कुमार मांगलिक से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि सीएम हैलीकॉप्टर से आज बिलासपुर में रामपुर रोड़ स्थित शंकर राइस मिल में उतरेंगे फिर दोपहर करीब दो बजे वह बिलासपुर में बाजार स्थित रामलीला ग्राउंड में सभा को संबोधित करेंगे इसके बाद वह हैलीकॉप्टर से दीक्षित राइस मिल पटवाई पहुंचेंगे अपराह्न में तीन बजे पटवाई में पुरानी बाजार में स्थित रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे।
सीएम योगी पिछले महीने रामपुर भी आए थे एक जनवरी को बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र के रठौंडा में जनसभा को संबोधित किया था इस बार वह बिलासपुर आ रहे हैं इस सीट से प्रदेश के जलशक्ति राज्यमंत्री बल्देव सिंह औलख भाजपा प्रत्याशी हैं। बीते दिन प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी रठौंडा और मिलक सुरक्षित क्षेत्र के शाहबाद में आए थे। मिलक सीट से विधायक राजबाला सिंह भाजपा प्रत्याशी हैं। पिछले चुनाव में भाजपा जिले की पांच में से इन दो सीटों पर ही जीत सकी थी। इस बार भी पार्टी नेता इन दोनों सीटों को बचाए रखने के लिए पूरी ताकत से जुटे हैं। इन क्षेत्रों में बार-बार चक्कर लगा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- 10 फरवरी को पीएम मोदी और राहुल गांधी करेंगे उत्तराखंड दौरा
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज रामपुर आएंगे। वह यहां विजय रथ पर सवार होकर जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों में घूमेंगे। सांसद आजम खां के फसाहत अली खां शानू ने बताया कि सपा मुखिया का हैलीकॉप्टर आज11:50 बजे यंगमैन हैलीपेड पर उतरेगा। इसके बाद वह गांधी समाधि पर पहुंचेंगे। यहां विजय रथ पर सवार होकर जौहर रोड से होते हुए एलआइसी चौराहा पर पहुंचेंगे। फिर उसके बाद वह ईदगाह गेट में पहुंचकर जनता को संबोधित करेंगे।
आरती राणा