दुनिया में ओमिक्रोन से संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है जर्मनी सरकार ने भी अब ब्रिटेन से आने वाले लोगों को अनिवार्य रुप से क्वारंटीन किया जाएगा और देश में केवल उन्हीं लोगों को आने की अनुमति दी जाएगी जिनकी कोराना की रिपोर्ट नेगेटिव होगी वहीं जर्मनी के हेल्थ मिनिस्टर ने बीते शनिवार को राष्ट्रीय सरकार से ब्रिटेन से आने वाले लोगों पर सख्त नियम लागू करने का निर्देश जारी किया है।
यह भी पढ़ें- नैनीताल के MBPG कॉलेज में नशामुक्ति के लिए डिप्लोमा कोर्स संचालित
कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने बैठक की जिसमें सभी मंत्रियों ने यह फैसला लिया कि ब्रिटेन से आने वाले लोगों के लिए 14 दिन का क्वारंटाइन जरुरी होगा और साथ ही सिर्फ उन्हीं लोगों को देश में आने की अनुमति दी जाएगी जिनको कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगी होंगी और तमाम मंत्रियों ने कहा कि ब्रिटेन में ओमिक्रोन बहुत तेजी से फैल रहा है हामें इसे रोकने के लिए हर संभव प्रयास करने होंगे ताकि इसकी रफ्तार कम हो सके।
आरती राणा