उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में सभी 403 सीट पर अकेले मैदान में उतरने वाली कांग्रेस ने बीते दिन 33 प्रत्याशियों की एक और लिस्ट जारी कर दी है सामाजवादी पार्टी के बाद कांग्रेस भी सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ महिला प्रत्याशी को उतारा है कांग्रेस की 33 प्रत्याशियों की जारी इस सूची में 15 महिलाएं हैं।
कांग्रेस ने छठे और सातवें चरण के मतदान वाले क्षेत्रों के लिए बीते दिन को 33 प्रत्याशियों की सूची जारी की है कांग्रेस ने यूपी विधानसभा चुनाव में अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है इनमें से 182 महिलाओं को पार्टी ने टिकट दिया है प्रियंका गांधी ने 40 प्रतिशत टिकट महिलाओं को देने की घोषणा की थी बीते दिन कांग्रेस की सूची में पांच ओबीसी, 11 ब्राह्मण, एक पंजाबी, पांच मुस्लिम, आठ एससी और तीन अन्य पर भरोसा जताया है।
यह भी पढ़ें- ऋषिकेश विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल ने किया जनसंपर्क
कांग्रेस ने सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ महिला प्रत्याशी को उतारा है कांग्रेस की चेतना पांडेय अब गोरखपुर शहर में सीएम योगी को चुनौती देंगी। तीन मार्च को छठे चरण का मतदान होगा इस चरण में दस जिलों के 57 विधानसभा क्षेत्र में मतदान होगा सातवें चरण में सात मार्च को नौ जिलों के 54 विधानसभा क्षेत्र में पोलिंग होगी।
आरती राणा