हरिद्वार ग्रामीण कांग्रेस विधायक अनुपमा रावत ने कांग्रेस विधायक व समर्थकों के साथ हरिद्वार एसएसपी डॉ योगेंद्र सिंह रावत से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। विधायक अनुपमा रावत ने पुलिस प्रशासन व भाजपा पूर्व विधायक पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं हरिद्वार ग्रामीण कांग्रेस विधायक अनुपमा रावत का कहना है कि जब से भाजपा के पूर्व विधायक को हार का मुंह देखना पड़ा है और कांग्रेस को जनता ने जिताया है।
तब से कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को नाजायज परेशान किया जा रहा है उन्होंने पुलिस कर्मचारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि श्यामपुर क्षेत्र में कांग्रेस के कार्यकर्ता का घर तोड़ दिया गया जिसमें पुलिस कर्मचारियों के द्वारा गलत तरीके से महिलाओं के साथ धक्का-मुक्की की गई जिसका वीडियो एविडेंस के तौर पर उनके पास है उन्होंने कहा कि जिन विधानसभा सीटों पर कांग्रेस कार्यकर्ता विधानसभा उपचुनाव में जीते हैं उन्हें ही विधानसभाओं में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को नाजायज परेशान किया जा रहा है।
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही इन सब पर अंकुश ना लगा और कार्यवाही ना की गई तो मजबूरन धरने पर बैठना पड़ेगा जो आगे चलकर आंदोलन का रूप भी ले सकता है हरिद्वार ग्रामीण विधायक ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर भी तंज कसते हुए कहा कि भाजपा कांग्रेस की जीत से बौखलाई हुई है और मुख्यमंत्री इन सब घटनाओं से अनजान बन रहे हैं।
थाना श्यामपुर क्षेत्र में ग्राम पंचायत की भूमि पर बने आवाज को तोड़ने का प्रकरण थमने का नाम नहीं ले रहा है इसके साथ-साथ पुलिस प्रशासन की मुश्किलें भी बढ़ती नजर आ रही हैं आपको बताते चलें कि ग्राम पंचायत की भूमि पर तोड़े गए अतिक्रमण में रह रहे कांग्रेसी कार्यकर्ता का कहना है कि पिछले 65 साल से उस स्थान पर निवास करते चले आ रहे हैं।
भाजपा पूर्व विधायक स्वामी यतिस्वरानंद पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के पूर्व विधायक जब तक सत्ता में थे तब तक उन्हें यह अतिक्रमण नहीं दिखाई दिया और ना इससे कोई दिक्कत थी आज चुनाव हारने के बाद भाजपा के पूर्व विधायक स्वामी यतिस्वरानंद बौखलाहट में यह सब कुछ कर रहे हैं पीड़ित के द्वारा यह भी आरोप लगाया गया कि जिस घर में पिछले 65 साल से रह रहे थे उस घर में जिला पंचायत अधिकारी ने हमें घर से बाहर निकाल दिया और घर में रखे सोने चांदी के आभूषण लूट लिए और मकान को बुलडोजर से ध्वस्त करवा दिया। उनका कहना है कि आज बच्चे सड़क पर आ गए हैं ना खाने को रोटी है ना पहनने को कपड़ा अपना आशियाना खिलने के बाद आज खुले आसमान के नीचे सड़कों पर रात गुजारनी पड़ रही है।
यह भी पढ़ें- नितिन गडकरी ने एनएच-72 पांवटा साहिब-बल्लूपुर के लिए मंजूर किए 1093.01 करोड़
एसएसपी हरिद्वार डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि हरिद्वार ग्रामीण से कॉग्रेस विधायक अनुपमा रावत ,विधायक रवि बहादुर, कलियर विधायक फुरकान अहमद ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ आ कर मुलाकात की ओर बताया की पुलिस के द्वारा कुछ मामलों में कांग्रेस कार्यकताओं के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही आई।एसएसपी हरिद्वार बताया की पुलिस द्वारा किसी व्यक्ति को अनावश्यक रूप से परेशान नहीं किया जाएगा यदि कोई ऐसा मामला है तो पूरे मामले की जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।