उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर पार्टियों की तैयारियों के साथ-साथ दावेदारों की तैयारियां भी जोर पकड़े हुए है। कांग्रेस प्रदेश स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अविनाश पांडेय ने बीते दिन प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कांग्रेस पार्टी की कमेटी अभी तक 55 विधानसभा क्षेत्रों में टिकट को लेकर दावेदारी देख चुकी है। कांग्रेसी महिलाओं से लेकर युवा वर्ग तक सभी में टिकट को लेकर जबरदस्त उत्साह भरा हुआ है।
यह भी पढ़ेे-उत्तराखंड के कई इलाके शीतलहर की चपेट में, तापमान में आयी गिरावट
पार्टी के सबसे पसंदीदा उम्मीदवार को ही चुनावी शंखनाद के लिए मैदान में उतारा जाएगा और विधानसभा क्षेत्र में अच्छी दृष्टि, लोगों के प्रति लगाव व चुनाव में जीत हासिल करने की प्रबलता रखने वाले दावेदार को ही टिकट दिया जाएगा। प्रदेश कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अविनाश पांडेय ने आगे अपने शब्दों में बताया कांग्रेस कमेटी ने श्रीनगर, अल्मोड़ा और हल्द्वानी में विधानसभा क्षेत्रों के 40 दावेदारों से मुलाकात कर चर्चा की, अब इन दावेदारों के लिए टिकट को लेकर विचार किया जा रहा है, साथ ही कहा कि दिसंबर माह के अंत तक केंद्रीय चुनाव समिति को पार्टी के संभावित प्रत्याशियों का पैनल सौंप दिया जाएगा और प्रत्याशियों की पहली सूची को जल्द से जारी कर दिया जाएगा।
सिमरन बिंजोला