उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव जल्द ही होने वाले है ऐसे में राजनीतिक दल कांग्रेस द्वारा चुनाव को लेकर सारी तैयारियां की जा रही है, इसी कड़ी में कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की पहली सूची 21 जनवरी को जारी कर दी थी, बीती रात को कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची भी जारी कर दी है। दूसरी सूची में 17 शेष प्रत्याशियों में से 11 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी गई हैं।
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत का टिकट भी पार्टी द्वारा तय कर लिया गया है। हरीश रावत नैनीताल जिले की रामनगर सीट से आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे, वहीं हाल ही में भाजपा से निष्कासित हो चुके व कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए हरक सिंह रावत की पुत्रवधु अनुकृति गुसाईं के नाम की घोषणा भी दूसरी सूची में हो चुकी है।
यह भी पढ़े-भाजपा के स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा
अनुकृति गुसाईं को उनकी मनपसंद सीट लैंसडाउन से टिकट दिया गया है। कांग्रेस पार्टी की अब छह सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा होनी शेष है, जिसमें सल्ट, टिहरी, नरेंद्रनगर, चौबट्टाखाल, हरिद्वार ग्रामीण और रुड़की पर प्रत्याशियों की घोषणा होनी बाकी है।
सिमरन बिंजोला