उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव जल्द होने वाले है जिसे देख कांग्रेस ने चुनाव को लेकर अपनी कसरत तेज कर दी है, इसी कड़ी में आज कांग्रेस प्रदेश स्क्रीनिंग कमेटी की लगातार दूसरे दिन दिल्ली में बैठक होने जा रही है। बैठक में 70 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की सूची बनाई गई है, लगभग 45 प्रत्याशियों के नाम तय कर लिए गए है इससे पहले बीते दिन की बैठक में 10 प्रत्याशियों के नाम चयनित कर लिए गए है। आज स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक केंद्रीय चुनाव समिति के साथ होनी तय हुई है, जो कि देर शाम तक की जाएगी।
बैठक के बाद प्रत्याशियों के नाम की पहली सूची घोषित होने की संभावनाएं है। दिल्ली में दो दिवसीय तक चलने वाली कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में टिकटों को लेकर आखिरी निर्णय लिया जा रहा है। बीते दिन सुबह 11 बजे से लेकर देर शाम तक अविनाश पांडे की अध्यक्षता में कमेटी की बैठक हुई थी, इसमें लगभग 45 सीटों पर प्रत्याशियों के चयन की सहमति हुई है।
यह भी पढ़ें- कांग्रेस ने किया तय डीडीहाट से चुनाव लड़ेंगे पूर्व सीएम हरीश रावत
‘सूत्रों के अनुसार गढ़वाल मंडल व कुमाऊं मंडल की लगभग डेढ़ दर्जन सीटों को लेकर अभी विचार किया जा रहा है, हालांकि मोटे तौर से सभी सीटों पर बैठक में विचार कर लिया गया है।
सिमरन बिंजोला