उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव होने में कुछ ही समय शेष रह गया है ऐसे में अब राजनीतिक दल कांग्रेस द्वारा चुनाव के अंतिम दिनों में चुनावी प्रचार- प्रसार को तेज किया जा रहा है, इसी कड़ी में कांग्रेस पार्टी ने पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के कार्यक्रम को भी तय कर दिया है।
दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 से 12 फरवरी तक उत्तराखंड की जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसकी काट के लिए कांग्रेस ने पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के कार्यक्रम को आगे बढ़ाकर तय कर दिया है। पहले राहुल गांधी के कार्यक्रम को 10 फरवरी से तय किया गया था, लेकिन अब इसे स्थगित करके आगे बढ़ाकर तय किया जा रहा है। कांग्रेस पार्टी द्वारा पर्वतीय औऱ मैदानी विधानसभाओं में चुनावी प्रचार को तीव्र कर दिया गया है, वहीं चुनाव के अंतिम दौर में मैदान के चार जिलों पर अधिक फोकस किया जा रहा है।
यह भी पढे़ं- आम बजट में कृषि क्षेत्र के लिए बड़ी घोषणाएं
किसानों की राजनीति देख फोकस
हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, देहरादून और नैनीताल जिले में पार्टी द्वारा फोकस किया जा रहा है। देहरादून में विधानसभा की 30 सीटें हैं, वहीं नैनीताल जिले में 6 सीटें हैं, इन जिलों की सीटों को ध्यान में रखकर चुनाव प्रचार की रणनीति को अंजाम दिया जा रहा है, साथ ही इन चारों जिलों में किसानों की राजनीति के असर को देखते हुए भी कांग्रेस पार्टी यहां ज्यादा जोर लगा रही है।
सिमरन बिंजोला