जसपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा कांग्रेस के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा, जसपुर पूर्व विधायक एवं भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर शैलेंद्र मोहन सिंघल ने निवर्तमान कांग्रेस विधायक आदेश चौहान के खिलाफ पुरानी नगरपालिका चौक मैं हजारों समर्थकों के साथ धरना प्रदर्शन का ऐलान किया था,
यह भी पढ़ें- चुनावी सरगर्मी के बीच उत्तराखंड कांग्रेस की अहम बैठक कल
लेकिन आदर्श आचार संहिता के चलते धरना स्थगित कर जसपुर मंडी समिति परिसर में एसडीएम कार्यालय के सामने महामहिम राज्यपाल के नाम दर्जनों समर्थकों के साथ जसपुर एसडीएम सीमा विश्वकर्मा को ज्ञापन सौंपकर जसपुर विधायक के खिलाफ चल रहे पूर्व विवादित मामला को फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कराने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।
वहीं जसपुर एसडीएम सीमा विश्वकर्मा ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर शैलेंद्र मोहन सिंघल द्वारा महामहिम राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा जो महामहिम राज्यपाल को प्रेषित किया जा रहा है वही दूसरी ओर कांग्रेस विधायक आदेश चौहान ने एक पत्र देकर कहा कि आज ज्ञापन के दौरान भी भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर शैलेंद्र मोहन सिंघल द्वारा चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया गया है, करीब 50-60 समर्थकों के साथ जसपुर एसडीम को ज्ञापन सौंपा जो चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए कार्यवाही की मांग की है जो नियम अनुसार कार्यवाही की जा रही है।