उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है राज्य के हर एक हिस्से में कोरोना की दहशत बढ़ती ही जा रही है वहीं ऊधमसिंह नगर के सीमांत क्षेत्र खटीमा में आज कोरोना का बड़ा विस्फोट हुआ है। खटीमा में कोरोना के नए 30 संक्रमित व्यक्ति मिले है, जिससे क्षेत्र में हड़कंप के हालात उत्पन्न हो गए है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज खटीमा में मिले सभी 30 कोरोना संक्रमितों को उनके घरों में होम आइसोलेट कर दवाई दी जा रही है। खटीमा क्षेत्र के कोरोना नोडल अधिकारी डॉ. बीपी सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि राज्य में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे है, वहीं खटीमा में भी कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे है।
यह भी पढ़ें- भाजपा के स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा
बीते 11 दिनों में मात्र 36 मामले जहां खटीमा से सामने आए थे, वहीं आज एक साथ 30 नए मामले सामने आए है। डॉ. बीपी सिंह ने आगे बताया कि 10 जनवरी को खटीमा में 257 संदिग्ध व्यक्तियों की आरटीपीसीआर जांच कराई गई थी, जिनकी आज रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिसमें 30 व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिससे हालातों में सुधार के वजाय और बिगड़ गए है साथ ही नोडल अधिकारी बीपी सिंह ने बताया कि सभी संक्रमितों को घर में ही आइसोलेट किया गया है, किसी को भी अस्पताल में भर्ती कराने की जरुरत नहीं पड़ी।
सिमरन बिंजोला