उत्तराखंड में बीते दो वर्षों से कोरोना महामारी का प्रकोप कुछ तरह से फैला हुआ है, कि जो हर एक घर में दस्तक दे रहा है। कोई भी घर इस महामारी के प्रकोप से नहीं बच रखा, लेकिन अभी भी यह संक्रमण चुपी थामे नहीं बैठ रहा, बल्कि और अधिक संक्रिय हो रहा है। बीते दिन उत्तराखंड में कोरोना के 27 नए मामले सामने आए है, हालांकि 11 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर भी लौटे है, वहीं बीते 24 घंटों में किसी भी व्यक्ति की कोरोना से मौत की खबर सामने नहीं आई है।
यह भी पढ़ें- चुनावी समर में एक दिन में कई जगहों पर नेता कर रहे जनसंबोधन
राज्य में कोरोना के 184 सक्रिय मामले है, जिसमें सर्वाधिक मामले देहरादून में 62 व नैनीताल में 28 सक्रिय मामले है, साथ ही चार जिलों में कोरोना संक्रमण के 10 से कम मामले है, वहीं बागेश्वर, टिहरी व उत्तरकाशी में अभी तक कोई संक्रमण का मामला सामने नही आया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार निजी और सरकारी लैब में पिछले 24 घंटों में 18 हजार 578 सैंपल की जांच हो चुकी है, जिनकी रिपोर्ट प्राप्त कर ली गई है, प्राप्त रिपोर्ट से पता चला है कि 18 हजार 551 सैंपल की रिपोर्ट नेगिटिव आई है। कोरोना वायरस से संक्रमण का खतरा अभी तक टला नहीं है, लगातार स्वास्थ्य विभाग की ओर से सतर्कता व सावधानी बरतने के निर्देश दिए जा रहे है।
सिमरन बिंजोला