दुनिया में सामने आए कोरोना नए वैरिएंट ओमिक्रोन ने दुनिया के साथ भारत को भी चिंता में डाल दिया है। वहीं आंध्र प्रदेश में विदेश से आए कुछ लोग गायब हो गए हैं उनसे संपर्क करने की कोशिश की जा रही है पर उनसे कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है विशाखापत्तनम के जिला कलेक्टर मल्लिकार्जुन ने कहा कि यह लोग शुक्रवार को विदेश से लौटे थे जिनमे से कुछ बैंगलुरु, चेन्नई हैदराबाद गये थे जिनका कुछ पता नही लग पा रहा है। उन्होंने बताया है कि प्रशासन के द्वारा विदेशों से लौटने वाले लोगों की सूची तैयार की जा रही है। जिसमें से कुछ का पता तो लगा लिया गया है लेकिन कुछ लोग अभी भी लापता बताये जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- दिसंबर में कुमाऊं और गढ़वाल मंडल का दौरा कर सकते है राहुल गांधी
यात्रियों के गायब होने के बाद से जिला कलेक्टर ने कहा कि प्रशासन ने यात्रियों के लिए एयरपोर्ट पर आरटी-पीसीआर टेस्ट की सुविधा उपलब्ध कराई है जबतक उनकी आरटी-पीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट नहीं आ जाती है तब तक उनके लिए एयरपोर्ट पर ही रहने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। टेस्ट की रिपोर्ट आने के बाद यदि को व्यक्ति संक्रमित नहीं पाया जाता है तो उसे सात दिन के लिए होम क्वारंटीन में भेजा जाएगा और फिर उसके बाद उनका फिर से आरटी-पीसीआर का टेस्ट कराया जाएगा।
आरती राणा