देश में कोरोना संक्रमण का दर तेजी से बढ़ते जा रहा है इसी बीच यूपी सरकार द्वारा कोविड-19 के दिशा-निर्देशों में सख्ती बरतने के बाद भी प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। यूपी के कासगंज में भी राजधानी दिल्ली से आई युवती के परिजनों समेत 5 नए कोविड के मामले मिले हैं।
यह भी पढ़े-नागपुर में दो महिला डॉक्टर जल्द करने वाली है अनोखी शादी
प्रदेश के कासगंज में भी कोविड संक्रमण की रफ्तार तेज ही गई है। दिल्ली युवती के परिजनो में मिले 5 संक्रमितों में 2 मासूम बच्चे भी है। जानकारी के अनुसार जिले में सोरों के गोरहा ग्राम में दिल्ली से आई युवती के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट हेल्थ डिपार्टमेंट को मिली। इस रिपोर्ट में युवती की मां, भाई, 3 वर्षीय चचेरी बहन तथा 5 वर्षीय चचेरा भाई कोरोना पॉजिटिव आए हैं।
इन संक्रमितों के अतिरिक्त एक दिन पहले पटियाली कस्बे की एक बस्ती में 1 युवक भी आरटीपीसीआर रिपोर्ट में पॉजिटिव पाया गया है। इन नए संक्रमितों के मिलने के बाद पिछले तीन दिनों में कोरोना मरीजों कि संख्या बढ़कर 9 हो गई है। चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ. अनिल कुमार के अनुसार कोरोना मरीजों के मिलने के बाद हेल्थ डिपार्टमेंट की टीमों को भेजकर संक्रमितों का होम क्वारंटाइन किया गया है।
दोनो संक्रमितों के घरों को करवाया गया सैनिटाइज
सोरों के हेल्थ डिपार्टमेंट की टीमों ने जिले में कोरोना पॉजिटिव पाए गए युवक व युवती के परिवार वालों समेत उनके संपर्क में आए 80 लोगों के आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए सैंपल लिए हैं जिनमें युवती के गांव से 30 लोग व युवक के गांव से 50 लोग शामिल हैं। युवक व युवती के जीनोम सीक्वेंसिंग के सैंपल भी लिए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा दोनों के घरों को सैनिटाइज भी कराया गया है।
अंजली सजवाण