केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह आज कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। मंत्री ने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है केंद्रीय मंत्री ने उनके संपर्क में आने वाले सभी लोगों से कोरोना का टेस्ट करवाने का अनुरोध किया है साथ ही उन्होंने अपने संपर्क में आए सभी लोगों को खुद को क्वारंटाइन करने का अनुरोध किया है। केंद्रीय मंत्री ने ट्वीटर के माध्यम से कहा कि मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है जिसके बाद कोरोना नियमों के अनुसार मैने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है जो लोग इस दौरान मेरे संपर्क में आए थे मैंने उन से भी आग्रह किया है कि वह भी अपना कोविड टेस्ट करवा लें।
इस बीच स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि पिछले 24 घंटे में भारत में 14.78 प्रतिशत पॉजिटिविटी रेट और 2 लाख 64 हजार 202 कोरोना के नए केस दर्ज किए गए हैं। बीते दिन के मुकाबले देश में ताजा संक्रमण केस आज बढ़कर 6.7 प्रतिशत से अधिक हो गए हैं।
देश में कोरोना की तीसरी लहर का खतरा
देश में कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। जहां देश में कोरोना का खतरा मंडरा रहा है कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए देश के सभी राज्यों में तमाम तरह की पाबंदिया लगाई गई हैं इसके बावजूद भी यह संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है वहीं देश में नये वैरिएंट ओमिक्रोन का खतरा भी लगातार बढ़ता जा रहा है।
आरती राणा