उत्तराखंड में बीते दो वर्षो से कोरोना वायरस अपनी पकड़ बनाए बैठा है, लगभग हर एक व्यक्ति इसकी चपेट में आ रहा है। दो वर्ष पूरे होने के बाद अभी भी इस वायरस की गति थम नहीं रही है, कोरोना वायरस लगातार तीव्र गति से फैलता ही जा रहा है, वहीं ओमिक्रोन से अभी तक अछूता रहा उत्तराखंड में भी ओमिक्रोन का पहला केस सामने आ चुका है। कोरोना वायरस काफी समय से चुप्पी थामे बैठा था, लेकिन अब एक बार फिर संक्रमण ने अपनी पकड़ बनाना शुरु कर दिया है।
नैनीताल में कोरोना वायरस से संक्रमित आठ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है, जिससे नैनीताल में कोरोना की दहशत फिर से शुरु हो चुकी है। नैनीताल में मिले आठ कोरोना वायरस से संक्रमितों को होम आइसोलेट कर दिया गया है, साथ ही संपर्क में आए लोगों की जांच जल्द ही क्षेत्र में कैंप लगाकर की जाएगी।
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी देंगे बिपिन रावत सहित अन्य शहीदों को श्रद्धांजलि
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए लगातार स्वास्थ्य मंत्रालय व सरकार द्वारा लोगों को कोविड-19 नियमों के पालन करने को कहा जा रहा है, वहीं नव वर्ष और क्रिसमस पर आयोजित होने वाली पार्टियों में जाने से बचने के लिए भी सरकार ने लोगों से अपील की है। बाहरी प्रदेशों से आने वाले पर्यटकों के कारण ओमिक्रोन का खतरा देश में बढ़ने के आसार नजर आ रहे है, इस पर जल्द से रोक लगाने की आवश्यकता है।
सिमरन बिंजोला