देश में कोरोना का संक्रमण तेजी बढ़ता जा रहा है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,79,723 नए केस सामने आए हैं वहीं इस दौरान 46,569 संक्रमित मरीज कोरोना से ठीक हो गए हैं। 146 लोगों की इस संक्रमण से मौत गई है। जिसके बाद देश में अब कोरोना से कुल केसों की संख्या 3,57,07,727 हो गई है एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर अब 7,23,619 हो गए और कोरोना से अब तक 3,45,00,172 लोग ठीक भी हो गए हैं 4,83,936 लोगों की इस संक्रमण से मौत हो गई है। इसके साथ ही डेली पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 13.29 प्रतिशत हो गया है जबकि साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर बढ़कर 7.92 प्रतिशत हो गया है।
बीते दिन कोरोना के केसों में 8 जनवरी के मुकाबले बड़ा इजाफा देखा गया है। 8 जनवरी के मुकाबले 12.6 प्रतिशत केस बढ़े हैं। 8 जनवरी को कुल 1,59,632 नए केस सामने आए थे। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने बताया कि भारत में बीते दिन कोरोना वायरस के लिए 13,52,717 सैंपल टेस्ट किए गए। जिसके बाद अब तक कुल 69,15,75,352 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
यह भी पढ़े-उत्तर भारत में अगले 4 दिन तक बारिश का अलर्ट जारी
27 राज्ये में ओमिक्रोन के 4,033 मामले
देश में ओमिक्रोन के केसों की कुल संख्या बढ़कर 4033 हो गई है। ओमिक्रोन के 4,033 मरीजों में से 1,552 मरीज ठीक भी हो गए हैं। ओमिक्रोन के सबसे ज्यादा केस 1216 महाराष्ट्र में हैं। उसके बाद राजस्थान और फिर दिल्ली में इसके सबसे ज्यादा केस हैं राजस्थान में ओमिक्रोन के 529 और दिल्ली में 513 मरीज हैं।
आरती राणा