हल्द्वानी : जब भी समय आता है तो बेटियां खुद को साबित कर के दिखाती हैं। ऐसा ही कुछ इस बार उत्तराखंड के हल्द्वानी से देखने को मिला है। जिसे सुन हर किसी की आंखे खुशी से छलक रही हैं। हल्द्वानी की पायल कांडपाल ने नवरात्रि में मां दुर्गा बन अपने पिता की जान बचाई है। पायल ने अपने लीवर का 60 प्रतिशत हिस्सा डोनेट कर अपने पापा की जान बचाई है।
पायल के पिता विपिन कांडपाल सेना से रिटार्यड हैं और उनके 3 बच्चे हैं। कुछ समय पहले ही उन्हें पता चला कि उनका लीवर सही से काम नहीं कर रहा है और उन्हें लीवर डोनर की जरूरत है। बहुत ढूंढने के बाद भी उन्हें डोनर नहीं मिला। जिसके बाद उनकी छोटी बेटी ने अपने पिता की जान बचाने के लिए ने उन्हें लीवर डोनेट करने का फैसला लिया। इस पर पायल का कहना है कि जिस पिता ने उनको जन्म दिया और आज पाल पोस कर इतना बड़ा किया, अगर उनके लिए एक अंग देकर उनकी जान बचाई जा सके तो इससे बड़ा सौभाग्य नहीं हो सकता है। पायल की हर तरफ सराहना की जा रही है।