उत्तराखंड में भाजपा पार्टी के विजय संकल्प यात्रा के रथों को कुमाऊं मंडल व गढ़वाल मंडल में रवाना कर दिया गया था, जिसको देख चार दिसंबर को कुमाऊं मंडल की विजय संकल्प यात्रा का सड़क, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने समापन कर दिया था, वहीं आज गढ़वाल मंडल की यात्रा का उत्तरकाशी के जोशियाड़ा झील किनारे भागीरथी मैदान में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा समापन कर दिया गया है।
इस मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह, जिले के प्रभारी गणेश जोशी आदि नेता मौजूद रहे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जोशियाड़ा झील के किनारे भागीरथी मैदान से जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश में भारत की प्रसिद्धि बढ़ी है, और कहा पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जान से खिलवाड़ हुआ है।
उत्तरकाशी से जमकर बरसे रक्षा मंत्री
रक्षा मंत्री ने जन संबोधन में कहा कि पीएम को घेरने की साजिश की गई थी, ना भूलें कि इस साजिश को अंजाम देने वाले पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत चन्न को परिवार वालों के कहने पर मुख्यमंत्री बनाया गया था, और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जान लेने की साजिश पर तुले कांग्रेसियों को देश की जनता कभी माफ नहीं कर सकती।
रक्षा मंत्री ने बताया कि कांग्रेसी नेता हरीश रावत भी पीएम के साथ हुए बीते दिन के हादसे की साजिश में शामिल है, तथा कहा कि हरीश रावत की यह खामोशी उनके द्वारा किए गए गुनाह से बचा नहीं सकती। राजनाथ सिंह ने कहा कि हरीश रावत को इसके लिए पीएम से माफी मांगने के साथ- साथ चरणजीत चन्न को पद से हटाने की मांग भी करनी चाहिए, साथ ही कांग्रेसियों व गांधी परिजन अपनी जिम्मेदारियों से बच नहीं सकते।
यह भी पढे़ं- कानपुर में छोटी बच्ची के साथ किशोर ने किया दुष्कर्म
पीएम को उत्तराखंड के लिए तड़प
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उत्तराखंड के विकास को लेकर एक अलग ही तड़प है, वहीं केदारनाथ धाम के प्रांगण का भी पीएम ने पुनर्निमाण करा दिया है, उत्तराखंड में इतने विकास कार्य करने के बाद भी कांग्रेस नेता आरोप लगाते है कि पीएम मोदी मार्केटिंग करते है। कांग्रेसियों ने यह भी आरोप लगाया कि पीएम कांग्रेस की बनाई हुई गुफाओं में रहते है, रक्षा मंत्री ने कहा कि इस तरह के आरोप कांग्रेसियों को नहीं लगाने चाहिए।
सिमरन बिंजोला