DEHRADUN : नवनियुक्ति अध्यक्ष गणेश गोदियाल 16 नवंबर को संभालेंगे पदभार

DEHRADUN NEWS :  उत्तराखंड कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल 16 नवंबर को देहरादून स्थित कांग्रेस भवन में पदभार ग्रहण करेंगे। इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में औपचारिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। पदभार ग्रहण से पूर्व गणेश गोदियाल ने बृहस्पतिवार को नई दिल्ली में प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा और सहप्रभारी मनोज यादव से औपचारिक शिष्टाचार भेंट की। मुलाकात के दौरान संगठनात्मक मजबूती, आगामी रणनीति और विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी की सक्रियता बढ़ाने को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं में देखा जा रहा उत्साह

 

कांग्रेस नेताओं ने गणेश गोदियाल को नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं देते हुए आशा जताई कि उनके नेतृत्व में प्रदेश संगठन और अधिक मजबूत होगा और आगामी चुनावों में सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे। 16 नवंबर को होने वाला पदभार ग्रहण कार्यक्रम कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह का विषय बना हुआ है। इस बीच गणेश गोदियाल ने केंद्रीय नेतृत्व का उन पर फिर से भरोसा जताने व प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी देने के लिए धन्यवाद किया, और कहा कि वह पार्टी को एकजुट करके प्रदेश के हित में कार्य करेंगे।

 

 

 

 

सिमरन बिंजोला

More From Author

Delhi car blast

Delhi car blast: IED से उड़ाया गया दिल्ली धमाके में शामिल उमर नबी का पुलवामा घर

Bihar election 2025

Bihar election 2025 : मतगणना में हैरान करने वाले नतीजे, बिहार में किसकी बनेगी सरकार?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *