Delhi AQI Today

Delhi AQI Today: आज से दिल्ली का तापमान 5°C तक गिरेगा, IMD ने जारी किया अलर्ट

Delhi AQI Today: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के साथ ठंड ने भी अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया है। बदलते मौसम के साथ AQI जितना खराब हो रहा है, उतनी ही ठंड भी बढ़ती जा रही है। इसके अलावा, IMD ने दिल्लीवासियों को चेतावनी जारी की है कि इस बार कड़क ठंड पड़ने वाली है।

साल खत्म होने वाला है और दिसंबर महीने की शुरुआत हुई है। आज दिसंबर के बस 2 दिन हुए हैं और मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। अगर तापमान और AQI की बात करें तो इन शहरों में हालात इस प्रकार हैं:

दिल्ली: 25°C / 8°C, AQI 304

नोएडा: 24°C / 11°C, AQI 296

गाजियाबाद: 24°C / 9°C, AQI 322

गुड़गांव: 24°C / 9°C, AQI 227

ग्रेटर नोएडा: 24°C / 10°C, AQI 296

IMD की जानकारी के अनुसार, 2 दिसंबर से 5 दिसंबर तक सुबह के समय कोहरा रहेगा और तापमान 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है, जिससे ठंड बढ़ेगी। हालांकि, इस दौरान दिल्ली-एनसीआर में बारिश की संभावना नहीं है।

दिल्ली-एनसीआर में शीतलहर दस्तक देने जा रही है। इसका असर पूरे क्षेत्र में आइसोलेटेड जगहों पर देखा जा सकता है। मौसम के हिसाब से दिसंबर के पहले सप्ताह में हीटर, अलाव और पर्याप्त गर्म कपड़े के बिना काम करना मुश्किल हो सकता है।

IMD के अनुसार, 4 और 5 दिसंबर को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 5 से 6 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच सकता है, जबकि दिन का तापमान 22 से 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। इससे ठंड में और बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।

Read more:- Delhi Air Pollution: दिल्ली एनसीआर में हवा फिर ज़हरीली, कई शहरों में AQI गंभीर स्तर पर

More From Author

IndiGo Bomb Scare

IndiGo Bomb scare: मुंबई एयरपोर्ट पर कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग, मिला धमकी भरा मैसेज

Sanchar Saathi

Sanchar Saathi: कौन‑सी है वह ऐप, जिससे चोरी और फ्रॉड से मिलेगी राहत?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *