Delhi Blast News: दिल्ली ब्लास्ट केस से एक और खुलासा हुआ है। इस मामले में एक और गिरफ्तारी हुई है और यह वही शख्स है जो डॉक्टर उमर की मदद कर रहा था। बताया जा रहा है कि इसका नाम शोएब है और इसकी गिरफ्तारी फरीदाबाद जिले के धौज इलाके से हुई है। इस केस में अब तक 6 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं और शोएब इसमें 7वां आरोपी है।
पुलिस लगातार इस केस की जांच कर रही है और इस जानलेवा हमले की साज़िश को उजागर करना चाहती है। जांच एजेंसियों के मुताबिक, शोएब ने आतंकी उमर नबी को ब्लास्ट से ठीक पहले छिपने में मदद की थी। शोएब ने उमर की मूवमेंट, रहने और अन्य जरूरतों का पूरा इंतज़ाम किया।
NIA केस RC-21/2025/NIA/DLI में कार बम धमाके की जांच कर रही है। एजेंसी सुसाइड बॉम्बिंग से जुड़े सभी सुरागों का पता लगा रही है और इसमें शामिल हर व्यक्ति की पहचान कर रही है। आरोपियों को पकड़ने के लिए NIA अलग-अलग राज्यों में लोकल पुलिस के साथ मिलकर कई जगह छापेमारी कर रही है।
इससे पहले NIA डॉ. मुजम्मिल के मामले में फरीदाबाद पहुंची थी। वहां टीम ने डॉ. उमर और मुजम्मिल के कमरों की तलाशी ली। इसके अलावा जाँच के लिए पुलिस अल फलाह यूनिवर्सिटी भी गई और कई लोगों से पूछताछ की, जहाँ से भी सुराग सामने आए थे। इसी दौरान शोएब की भूमिका उजागर हुई, जिसके बाद उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया। शोएब धौज गांव का रहने वाला है।
Read more:- Delhi Rohini Accident news: तेज़ रफ्तार SUV रात में हुई बेकाबू, गेट तोड़कर 20 फीट अंदर जा पहुँची
