Delhi Bomb Threat

Delhi Bomb Threat: लक्ष्मी नगर और मयूर विहार के स्कूलों को मिली बम की धमकी

Delhi Bomb Threat: दिल्ली के स्कूलों को एक बार फिर धमकी भरा ई-मेल भेजा गया है। इस बार लक्ष्मी नगर स्थित लवली पब्लिक स्कूल और मयूर विहार के AHLCON इंटरनेशनल स्कूल का नाम इस मेल में शामिल था। सूचना मिलते ही दोनों स्कूलों में हड़कंप मच गया। हालांकि जांच के दौरान कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।

AHLCON इंटरनेशनल स्कूल को मिला ई-मेल

मयूर विहार के AHLCON इंटरनेशनल स्कूल को बुधवार सुबह एक धमकी भरा मेल मिला। सतर्कता बरतते हुए स्कूल प्रशासन ने सुबह लगभग 11:30 बजे बच्चों को छुट्टी दे दी। वैन ड्राइवरों को भी स्पष्ट निर्देश दिया गया कि किसी बच्चे को अकेला न छोड़ा जाए।

दिल्ली फायर सर्विस का बयान

दिल्ली फायर सर्विस के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब 10:40 बजे ईस्ट दिल्ली के लक्ष्मी नगर स्थित लवली पब्लिक स्कूल में बम की धमकी भरी कॉल आई। कॉल में दावा किया गया था कि स्कूल परिसर में एक बम लगाया गया है।

पिछले सप्ताह भी मिली थी धमकी

बता दें, पिछले हफ्ते भी दिल्ली के कई कॉलेजों में बम की धमकी मिली थी। इसमें देशबंधु कॉलेज और रामजस कॉलेज का भी नाम शामिल है। हालांकि जांच के बाद कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली थी।

पहले भी कई बार मिल चुकी हैं झूठी धमकियां

इस वर्ष दिल्ली में स्कूलों को फोन कॉल और ई-मेल के जरिए करीब 150 से अधिक बार बम धमकियों से निशाना बनाया गया है। अधिकतर धमकियां झूठी साबित हुई हैं, लेकिन दिल्ली पुलिस हर कॉल को गंभीरता से लेते हुए स्कूलों को खाली कराती है और सुरक्षा जांच सुनिश्चित करती है।

Read more:- Delhi Bomb Threat: DU के दो कॉलेजों को मिली बम से उड़ाने की धमकी

Also Follow HNN24x7 on Youtube

More From Author

Lalitpur News

Lalitpur News: महिला शिक्षिकाओं से भरी वैन ट्रक से टकराई, एक शिक्षिका की मौत

CBSE Class 10 Board Exam

CBSE Class 10 Board Exam: CBSE ने बदला 2026 की 10वीं बोर्ड परीक्षा का पैटर्न, नए नियम हुए लागू