आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तीन दिसंबर को उत्तराखंड देहरादून के परेड ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे, जहां जनसभा को संबोधित कर वापस दिल्ली लौटने पर सीएम केजरीवाल की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई थी, जिसके बाद दिल्ली सीएम ने खुद को होम आइसोलेट कर दिया था, लेकिन अब अरविंद केजरीवाल कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके है, इस बात की जानकारी आज सीएम केजरीवाल ने ऑनलाइन संवाद के माध्यम से दी है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है और वह लोगों की सेवा में फिर से उपस्थित हो गए है। सीएम के कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के बाद स्वस्थ होने पर अब उन्होंने अपने अनुभव को सबके साथ शेयर किया और बताया कि दो दिन मुझे बुखार रहा, फिर धीरे- धीरे बुखार कंट्रोल होता रहा, और बताया कि वह लगातार चिकित्सक अधिकारियों के संपर्क में रहे जिससे पता चला कि संक्रमण को रोकने के लिए क्या- क्या किया जा रहा है।
यह भी पढे़ं-मैनपुरी से लड़ेंगे अखिलेश यादव विधानसभा चुनाव
सीएम केजरीवाल ने कहा कि कोरोना के देश में लगातार केस बढ़ रहे है, वहीं दिल्ली में बीते दिन 20 हजार केस आए है, लेकिन इससे घबराने की जरुरत नहीं है, पिछली लहर के दौरान सात मई को 20 हजार केस आए थे तब उस समय 341 मौतें हुई थी, लेकिन जब आज 20 हजार केस आए है तो सात मौते हुई है, लेकिन यह भी नहीं होनी चाहिए। सीएम ने कहा कि हम लॉकडाउन नहीं लगाना चाहते, क्योंकि इससे लोगों के नीजि जीवन पर बहुत प्रभाव पड़ता है, इसलिए हम कम से कम पाबंदियां लगाने चाहते है, ताकि आमजन के जीवन पर कोई प्रभाव न पड़े।
सीएम ने कहा कि आप सब कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करें, वैक्सीन लगवाएं और किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही न करें।
सिमरन बिंजोला