Delhi Crime: साल के शुरू होते ही बस कुछ दिन ही हुए हैं और पहले हफ्ते में ही राजधानी दिल्ली से एक ऐसा केस सामने आया है जिसने सबको चौंका दिया। दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में एक यशवीर सिंह नाम के युवक ने अपनी ही मां, बहन और भाई की बेरहमी से हत्या कर दी। इतना ही नहीं, हत्या करने के बाद युवक ने खुद को सरेंडर भी किया। इस केस के बाद पूरे इलाके में सनसनी और दहशत का माहौल है। लेकिन अब सवाल यह उठता है कि आखिर यशवीर ने अपने पूरे परिवार के साथ ऐसा क्यों किया?
दरअसल, दिल्ली के लक्ष्मी नगर में रहने वाले यशवीर लंबे समय से आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान मां कविता (46), बहन मेघना (24) और भाई मुकुल (14) के रूप में हुई। यशवीर लक्ष्मी नगर के मंगल बाजार क्षेत्र में रहता था। मां, बहन और भाई की हत्या करने के बाद वह थाने पहुंचा और हत्या करने की बात बताई। आनन-फानन में पुलिस टीम मंगल बाजार क्षेत्र में स्थित यशवीर के घर पर पहुंची।
अंदर देखा तो तीनों शव बरामद हुए। बताया जा रहा है कि पूरा परिवार हरियाणा के सोनीपत का रहने वाला था। और आर्थिक तंगी के कारण यशवीर की पत्नी घर छोड़कर चली गई थी। साथ ही, वह खुद आर्थिक तंगी के चलते करीब पांच बार अलग-अलग वक्त पर आत्महत्या करने का प्रयास कर चुका था। इसे देखकर यशवीर की मां ने उसे कहा था, ‘अगर मरना चाहता है तो पहले पूरे परिवार को खत्म कर दे।’ जिसे सुन यशवीर ने सोमवार को इस बात को हकीकत में बदल दिया।
कैसे किया घरवालों का ट्रिपल मर्डर
यशवीर ने धतूरे के बीज लड्डू में मिलाकर अपने भाई, मां और बहन को खिला दिए। तीनों के बेहोश हो जाने के बाद युवक ने उनका गला दबाकर हत्या कर दी।
पूछताछ में यह भी सामने आया कि युवक ने 1.5 करोड़ रुपये की टर्म लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी ले रखी थी, जिसकी किस्त का वह भुगतान नहीं कर पा रहा था, जिससे वह काफी तनाव में था।
Read more:- Delhi News: दिल्ली सरकार का बड़ा तोहफा,गरीबों को मिलेगी मुफ्त पैक्ड चीनी

