Delhi pollution

Delhi pollution बना संकट, सरकार ने हटाई GRAP-3 की पाबंदियां

Delhi pollution : दिल्ली में लगातार खराब हवा से लोग परेशान हैं। प्रदूषण बढ़ने पर सरकार ने पहले कई कदम उठाए थे- जैसे स्कूलों में बच्चों के लिए हाइब्रिड क्लासेस और ऑफिसों में सिर्फ 50% कर्मचारियों को बुलाने की अनुमति। लेकिन बुधवार को अचानक दिल्ली में लागू GRAP-3 के सभी नियम हटा दिए गए। BS-3 पेट्रोल और BS-4 डीजल गाड़ियों पर लगी रोक और गैर-जरूरी कंस्ट्रक्शन का बैन भी खत्म कर दिया गया। जबकि राजधानी की हवा अब भी बेहद खराब है और कोहरा बना हुआ है।

वर्क फ्रॉम होम और हाइब्रिड क्लासेस बंद

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) के आदेश के बाद 50% वर्क फ्रॉम होम की सुविधा खत्म कर दी गई है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि अब दिल्ली में GRAP-3 नहीं, बल्कि GRAP-2 लागू है। इसी कारण ऑफिसों में दोबारा 100% उपस्थिति की अनुमति दे दी गई है। साथ ही स्कूलों में चल रहा हाइब्रिड मोड भी समाप्त कर दिया गया है।

दिल्ली-एनसीआर की हवा अब भी ‘खराब’

सीपीसीबी के अनुसार बुधवार दोपहर 2 बजे दिल्ली-एनसीआर में पीएम 10 का स्तर 288 और पीएम 2.5 का स्तर 157 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रिकॉर्ड किया गया। ये सेहत के लिए हानिकारक माना जाता है। अनुमान है कि अगले दो दिनों तक वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में ही बनी रहेगी।

साथ ही केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने दिल्ली और एनसीआर राज्यों को अगले पाँच साल के लिए एक वैज्ञानिक और मजबूत हरित रणनीति तैयार करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि यह योजना ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों को शामिल करे। इससे क्षेत्र की पर्यावरण सुरक्षा मजबूत होगी और लंबे समय में वायु गुणवत्ता में सुधार आएगा।

Read more:- Delhi Air Pollution : दिल्ली में कोहरे के कारण कई ट्रेनें देरी से, यात्रियों को हुई परेशानी

More From Author

Smriti Mandhana Wedding

Smriti Mandhana Wedding: क्यों हुए थे पलाश मुच्छल हॉस्पिटल में भर्ती, सामने आई वजह

Orry Drugs Controversy

Orry Drugs Controversy: ओरी ने ड्रग केस के बाद शेयर किया डांस वीडियो- मुझे जीने दो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *