पिछले 1 माह से पेयजल की आपूर्ति ना होने से परेशान 12 कैंची रोड के निवासियों ने उत्तराखंड जल संस्थान के कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की व्यापार मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल के नेतृत्व में क्षेत्रवासी उत्तराखंड जल संस्थान के कार्यालय पर पहुंचे और कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए तथा उस स्थान के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की लोगों का कहना था। कि पिछले 1 माह से पानी की आपूर्ति बंद है जिससे उन्हें काफी परेशानी हो रही है बताओ दूर-दूर से पानी ढोकर लाना पड़ रहा है।
मौके पर मौजूद व्यापार मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि होटल स्वामियों को तो पानी की सप्लाई की जाती है लेकिन गरीब मजदूर लोगों के यहां पानी नहीं आ रहा है। जिससे उनके बच्चे दूर दूर से पानी ला रहे हैं इसके साथ ही उनकी शिक्षा पर भी इसका असर पड़ रहा है उन्होंने मांग की कि जल्द से जल्द आने की आपूर्ति जारी की जाए।
यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री से विधानसभा अध्यक्ष ऋतु ने की मुलाकात
क्षेत्रीय निवासी शंभू शर्मा ने बताया बच्चों को पिछले 1 महीने से नहाने में काफी परेशानी हो रही थी तब उन्होंने कुछ भी नहीं भेजा जा रहा है।