खेलफीफा वर्ल्ड कप -2022
फीफा वर्ल्ड कप 2022 के खिताब पर होगी डेनमार्क की नजर।
फुटबॉल टीम डेनमार्क आज तक कभी फीफा वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल तक भी नहीं पहुंच पाई है। डेनमार्क वर्तमान फीफा रैंकिंग में 10वें पायदान पर है। 92 साल के फुटबॉल वर्ल्ड कप के इतिहास में डेनमार्क पहली बार 1986 में उतरी थी। अब तक इस टीम ने 5 वर्ल्ड कप खेले हैं। फ्रांस में हुए वर्ल्ड कप 1998 में डेनमार्क क्वार्टर फाइनल तक पहुंची थी।
बता दें कि कतर में शुरू होने वाले फीफा वर्ल्ड कप में डेनमार्क की टीम ग्रुप-डी में रखी गई है। यहां उसके साथ ट्यूनिशिया, फ्रांस और ऑस्ट्रेलिया की टीमें भी हैं। 22 नवंबर को ट्यूनिशिया के खिलाफ मैच के साथ अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत करेगी।
डेनमार्क की टीम
- गोलकीपर्स:केस्पर श्माइकल, ओलिवर क्रिस्टनसन, फ्रेडरिक रोनोउ।
- डिफेंडर्स:सिमोन केजर, जोकिम एंडरसन, जोकिम माहले, एंड्रिआज क्रिस्टनसन, रासमस क्रिस्टनसन, जेंस स्ट्रीगर, विक्टर नेल्सन, डेनियल वास, अलेक्जेंडर बाह।
- मिडफील्डर्स:थॉमस डिलेनी, माथियास जेन्सन, क्रिस्टन इरिक्सन, पीएर-एमिले होजबर्ग, क्रिस्टन नॉरगार्ड, रॉबर्ट स्कोव।
- फॉरवर्ड्स:एंड्रिआस स्कोव ओल्सन, जेस्पर लिंडस्ट्रोम, एंड्रिआस कोर्नेलियस, मार्टिन ब्रेथवेट, केस्पर डोलबर्ग, मिकेल डेम्सगार्ड, जोनास विंड, युसूफ पॉलसन।