कानपुर में पर्फ्यूम डीलर के मामले में डीजीजीआई टीम ने किया बड़ा खुलासा

कन्नौज के पर्फ्यूम डीलर पीषूय जैन के आवास पर डायरेक्टरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस( डीजीजीआई) कि रेड में एक और बड़ा खुलास हुआ है। डीजीजीआई रेड में पता चला कि काफी समय से विवाद में चल रहे पर्फ्यू डीलर पीषूय जैन का व्यापार विश्व के लगभग 50 देशों फैला हुआ है।बीते दिन कानपुर के छिपट्टी मौहल्ले में इत्र कारोबारी के आवास, गोडाउन व कारखाने से रेड में डीजीजीआई टीम ने लगभग 10 देशों का केमिकल और देश व विदेश भेजे जाने वाला 100 प्रकार का कंपाउंड बरामद किया है। बरामद किए सभी केमिकल करोड़ों रूपये कि कीमत के हैं।

यह भी पढ़े-उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में आयोग ने बढ़ाया एक घंटे का अधिक समय

विभिन्न देशों के केमिकल किए बरामद

रेड में टीम द्वारा बरामद केमिकल फांस, जर्मनी, आस्ट्रेलिया, जापान, चीन, कुवैत, इंडोनेशिया, नेपाल, सऊदी अरब व तेरान से मंगाए गए हैं साथ ही टीम ने विश्व में जिन देशों व भारते के राज्यों में एक्सपोर्ट किया जाना था इसके डॉक्यूमेंट भी मिले हैं। सभी केमिकल व कंपाउंड की जांच के लिए सैंपल ले लिए गए हैं।

पीयूष जैन अपनी लैब में बनाता था कंपाउंड

जानकारी के अनुसार पर्फ्यूम डीलर पीयूष जैन ने अपन आवास में लैब का निर्माण किया हुआ था। इस लैब में वह केमिकलों का मिक्स कर रिसर्च से वह विभिन्न प्रकार के कंपाउंड व सिंथेटिक वेस्ट बनता था और फॉर्मूल तैयार होने पर वह फॉर्मूले को महंगे दामों में साबुन, ब्यूटी प्रोडक्ट्स, पान-मसाला, गुटखा आदि जैसे कंपनियों को एक्पोर्ट करता था।

अंजली सजवाण

 

More From Author

हरगांव क्षेत्र के निवासी कमलेश कि मर्डर केस में पत्नी, पुत्र पर मामला हुआ दर्ज

जनवरी 2022 में पीएम मोदी करेंगे दुबई दौरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *