पीयूष जैन के आवास से DIG ने गोल्ड के बिस्किट किए बरामद

कन्नौज के पर्फ्यूम डीलर पीयूष जैन के कानपुर वाले पैतृक आवास डीजीजीआई कि रेड में एक के बाद चौकाने वाली बात समने आ रही है। डीजीजीआई टीम ने रेड में आवास से कुल 23 किलो वजन के सोने की ईंट व बिस्किट बरामद किए हैं। डीजीजीआई ने इस केस में छानबीन को डायरेक्टरेट ऑफ रिवैन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) को दे दी है।

पर्फ्यूम डीलर पीयूष जैन के आवास से गोल्ड ब्रिक व बिस्किट मिलने पर डीआरआई टीम ने आशंका जाताई है कि उनके कानेक्शन इंटरनेशनल गोल्ड स्मगलिंग गैंग से हो सकता है। 27 दिसंबर को डीजीजीआई अहमदाबाद की टीम ने पीयूष जैन पर अब तक लिए एक्शन का ब्योरा जारी किया था जिसके अनुसार 5 दिन की छानबीन के बाद उसके ठिकानों से लगभग 195 करोड़ रूपये का कैश मिला है।

दुबई या आस्टेलिया से गोल्ड लाए जाने कि है आशंका

जानकारी के अनुसार मामले की प्राथमिक जांच में पर्फ्यूम डीलर के आवास से मिला गोल्ड दुबई या आस्टेलिया से लिया गया है क्योंकि दुबई में गोल्ड पर टैक्स नहीं है वहीं आस्ट्रेलिया में टैक्स बहुत कम है। रेड में मिले गोल्ड के लिए चुकाई कस्टम ड्यूटी व खरीद के बल इत्र कारोबारी या उनके परिजनो ने अभी तक पेश नहीं किए हैं।

यह भी पढ़ें-पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की हुई कांग्रेस हाईकमान के साथ बैठक

डीआरआई टीम लैब में गोल्ड की करेगी जांच

गोल्ड कब व कहां से आया तथा इसमें किसी इंटरनेशनल गोल्ड स्मगलिंग गैंग का लिंक होने या अमीर होने के लालच में इत्र कारोबर कि आड़ में पीयूष जैन गोल्ड स्मगलिंग तो नहीं करता इन सभी बाते कि जांच डीआरआई टीम कर रही है जिसके लिए वह गोल्ड को लेकर दिल्ली ने निकल गई। टीम लैब में गोल्ड कि क्वालिटी व उस पर लगी स्टैंप की छानबीन करेगी साथ ही गैरकानूनी रूप से गोल्ड कि स्मगलिंग के प्रूफ प्राप्त होने परनिश्चि रूप से इत्र कारोबारी पर एक रिपोर्ट दर्ज होगी।

अंजली सजवाण

 

More From Author

राज्यपाल गुरमीत ने दीक्षा समारोह के तहत की सीएम धामी की तारीफ

पीलीभीत में चोरों ने किराने की दुकान से की 3 लाख की चोरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *