उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी पूरी जोरो- शोरो से तैयारियों में जुटी हुई है इसी कड़ी में बीती रात कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची भी जारी कर दी है, लेकिन कांग्रेस द्वारा जारी की गई दूसरी लिस्ट से पार्टी के कई प्रत्याशी खुश नहीं है। कांग्रेसी प्रत्याशियों में असंतोष दिखाई दे रहा है, वहीं देहरादून महानगर की रायपुर, राजपुर रोड, धर्मपुर और देहरादून कैंट विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी घोषित होने के बाद टिकट के दावेदारों में गुस्से के भाव उत्पन्न हो गए है।
रायपुर और राजपुर रोड आरक्षित सीट पर तो विरोधी पार्टी नेतृत्व के विरुद्ध में खुलकर सामने आ गए हैं। दरअसल कांग्रेस की जारी सूची में दावेदारों के मनपसंद सीट पर दावेदारी न मिल पाने व प्रत्याशियों के नामों की घोषणा न होने के कारण दावेदारों में गुस्से के भाव उत्पन्न हो गए है, और अब सभी खुलकर सामने आकर इसका विरोध कर रहे है।
यह भी पढ़े- उत्तराखंड चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की प्रत्याशियों की दूसरी सूची
बीते दिन रायपुर सीट से टिकट के दावेदार रहे प्रभूलाल बहुगुणा के समर्थकों ने कांग्रेस भवन में पूर्व सीएम हरीश रावत के समक्ष अपना विरोध दर्ज कराया हालांकि, हरीश रावत अपनी कार से बाहर नहीं निकले और कांग्रेस भवन से सीधे मधुबन होटल के लिए निकल गए। प्रभुलाल समर्थकों का आरोप है कि इस दौरान हरीश रावत के वाहन की चपेट में आकर दो समर्थकों के पैर में चोट भी आ गई है, अब पार्टी के बहुत से दावेदारों ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला भी ले लिया है।
सिमरन बिंजोला