यमकेश्वर की नवनिर्वाचित विधायक रेनू विष्ट ने पौड़ी के विकास भवन में जनपद स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली और अपनी विधानसभा क्षेत्र यम्केश्वर में पेयजल, सड़क, शिक्षा, विद्युत,और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि यम्केश्वर जनपद से दूरस्थ क्षेत्र में है इसलिए इस क्षेत्र में विकास योजनाएं बड़ी लेटलतीफी से चलती है लेकिन अब ऐसा नहीं चलेगा।
कोई भी विकास कार्य गुणवत्ता के साथ और समय पर पूरा करना होगा रेनू बिष्ट ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जनता को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले इस प्रकार से सड़कों का निर्माण करें और ठेकेदारों के अनुसार रोड नं कटवाएं।
यह भी पढे़ं-ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने बसपा सुप्रीमो मायावती के ट्वीट पर साधा निशाना
वहीं पेयजल विभाग को निर्देशित किया कि गर्मियों के सीजन में ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की किल्लत हो गई है प्रत्येक गांव में पानी पहुंचाने के प्रयास करें, साथ ही कृषि विभाग उद्यान विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उनकी विधानसभा में अपने विभाग के कैंप लगाएं और विभाग की जानकारियां आम आदमी तक पहुंचाएं ताकि प्रत्येक सरकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीण क्षेत्र के लोगों तक पहुंचे।