*अनंत सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा नये अंदाज में मनायी गई दीपावली,,,,*
हरिद्वार *रिपोर्ट जीशान मलिक )* वहीं अनंत सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट ने चिदानंद कुष्ठ आश्रम चंडीघाट हरिद्वार के गरीब महिलाओं व बच्चों के साथ दीपावली मनाई. दीपावली के अवसर पर कुष्ठ आश्रम में गरीब परिवार एवं बच्चों व महिलाओं और पुरुषो के लिए मिठाई, फ्रूट्स और बच्चो के लिए नए कपडे,दीपक, तेल, बती और बच्चों के लिए पटाखे, फुलझड़ी का वितरण किया गया. यह कार्य अनंत सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा बीते (2) वर्षों से इसी अनोखे अंदाज में मनाया जा रहा है.
ट्रस्ट के संस्थापक और अध्यक्ष संत ने कहा कि सभी सभी लोगों के घरों में नित्यनिदन बिजली की चकाचौंध रहती है, और लोग मिठाई व पकवान का आनंद लेते हैं. लेकिन वैसे परिवार जिसके यहां दिन को चुल्हा जलता है तो रात में जलेगा की नहीं इसकी कोई गारंटी नही होती है.
और वैसे परिवार दीपावली जैसे त्योहार में भी मिठाई खाने तो दूर चखने से भी वंचित रह जाता है.
वही ट्रस्ट के सदस्यों ने बताया कि उसके घर में दीप जलेगा की नहीं यह भी कहना मुश्किल है.तो वैसे घर में दीप जलाना और दीपावली का त्योहार मनाना और उन सबों के घर में एक छोटी सी मुस्कान लाना ही सही मायने में दीपावली मनाना है.और उन्होंने आम लोगों से अपील की है.कि जो लोग सक्षम हैं. वे अपने आस पड़ोस में इस तरह के गरीबों को ढूंढ़कर उसे मदद करने की अपील की है. ताकि उस बच्चे के चेहरे पर भी मुस्कान लौट सके. इस कार्य में ट्रस्ट परिवार की ओर से दीपक वालिया जी,मोना वालिया,निधि रानी,निशा,तन्मय वालिया,मनोज और रविंदर सैनी आदि लोगों का सराहनीय योगदान रहा।