उत्तराखंड से बड़ी खबर है। डीएम विनय शंकर पांडेय ने तबादले का आदेश न मानने पर रुड़की तहसील के दो अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है। अनिल कुमार रुड़की तहसील में प्रशासनिक अधिकारी व सुनील कुमार वरिष्ठ सहायक के पद पर तैनात हैं। दोनों इस आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट चले गए थे हाई कोर्ट ने आदेश पर रोक नहीं लगाई बल्कि दोनों कर्मचारियों के प्रत्यावेदन निस्तारण करने के आदेश दिए। जिला अधिकारी ने दोनों की सुनवाई की और निस्तारण कर दिया।
यह भी पढे़ं- करण जोहर नें अपने जन्मदिन पर फेन्स को दी एक बड़ी सौगात
उसके बावजूद दोनों अधिकारी जॉइनिंग लेने नहीं आए डीएम ने दोनों को निलंबन के साथ ही मामले की जांच हरिद्वार एसडीएम को सौंप दी। बताया गया कि सस्पेंड कर्मचारी आपस में सगे भाई हैं । जिला अधिकारी विनय शंकर पांडेय ने बताया कि 2021 के प्रशासनिक राजस्व अनिल कुमार और वरिष्ठ सहायक तहसील रुड़की सुनील कुमार का तबादला हरिद्वार कलेक्ट्रेट में किया गया था।