साइबर क्राइम के बढ़ोत्तरी के चलते लोग दिन-ब-दिन इसका शिकार होते जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला देहरादून के किशननगर निवासी अंकुर चावला के साथ हुआ। दरअसल पीड़ित व्यक्ति के साथ साइबर ठगों ने ऑनलाइन टास्क पूरा कराने के चक्कर में उसके खाते से 5.27 लाख रुपये निकाल दिए। अंकुर चावला साइबर धोखाधड़ी की तहरीर लेकर गढ़ी कैंट थाने में गया जहा पुलिस कर्मियों ने अरोपियों के खिलाफ साइबर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर दिया है। तहरीर में व्यक्ति ने बताया की उसको एक अनजान नंबर से व्हॉट्सएप मैसेज आया जहा उसे ठगों ने प्रतिदिन 3 से 5 हजार रुपये कमाने का लालच दिया और रुपय कमाने के लिए कुछ टास्क करने के लिए दिए जिसके चलते ठगों ने 20 लाख का झांसा देकर उसके खाते से 5.27 लाख निकालकर अपने खाते जमा कर दिए। तहरीर मिलते ही पुलिस ने मामले कि जांच शुरु कर दी है।