बाजपुर चीनी मिल की बदहाली से किसानों में खासा आक्रोश बना हुआ है। जिसके चलते भारतीय किसान यूनियन से जुड़े किसानों ने अनाज मंडी के किसान भवन में चीनी मिल को बचाने के लिए बैठक आयोजित की। इस दौरान बैठक में 31 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। बता दें कि बाजपुर की चीनी मिल अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही से बदहाली के आंसू बहा रही है।
जिसका नतीजा है कि पेराई सत्र शुरू होने के बाद लगातार अधिकारियों कर्मचारियों की लापरवाही से चीनी मिल में गन्ने की पेराई सही से नहीं की जा रही है। जिसका खामियाजा गन्ना किसानों को चीनी मिल के बाहर कई दिनों तक खड़े होकर बिताना पड़ रहा है। जिसके चलते भारतीय किसान यूनियन के किसानों ने चीनी मिल को बचाने के लिए अनाज मंडी स्थित किसान भवन में बैठक आयोजित की।
यह भी पढ़ें- हरीश रावत ने कहा- बहुमत मिला तो भी लोकतांत्रिक ताकतों को साथ लेंगे
इस दौरान बैठक में 31 सदस्य कमेटी का गठन किया गया। जहां किसानों ने आरोप लगाया कि चीनी मिल की मरम्मत और चीनी मिल को चलाने के लिए आने वाली सामग्री के बिल को बढ़ा चढ़ा कर दिखाया जाता है जिससे चीनी मिल को लगातार नुकसान उठाना पड़ रहा है। इस दौरान उन्होंने कहा कि किसानों द्वारा बनाई गई कमेटी चीनी मिल में होने वाले कार्यों पर निगरानी रखेगी और चीनी मिल की दुर्दशा को सुधारने का काम करेगी।