उत्तराखंड में कोरोना महामारी का प्रकोप दिन- प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है, वहीं सर्वाधिक मामले उत्तराखंड के देहरादून जिले में पाए गए है। आज भी देहरादून के राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन संस्थान में आठ छात्र कोरोना पॉजिटिव मिले है, वहीं दिव्यांगजन संस्थान में अब तक 18 छात्रों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है।
देहरादून के राष्ट्रीय संस्थान में लगातार कोरोना संक्रमण के मामलों में उछाल को देखते हुए जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. राजीव दीक्षित द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय दिव्यांगजन संस्थान से 169 सैंपल की जांच की गई थी, जिसमें से 138 जांच की रिपोर्ट आ चुकी है, प्राप्त रिपोर्ट में आठ छात्रों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में फिर कोरोना की दहशत, राज्य में 654 सक्रिय मामले
पिछली जांच के दौरान दस बच्चों तथा अब की जांच से आठ बच्चों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर संस्थान में कुल संक्रमितों की संख्या 18 हो चुकी है, जिसे देख संस्थान में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश तथा अन्य किसी के भी संस्थान के आसपास आने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए संस्थान के निदेशक ने प्रतिबंध का आदेश जारी किया है, और यह प्रतिबंध संस्थान में तब तक लागू रहेगा जब तक सभी की नेगेटिव रिपोर्ट नहीं आ जाती है।
सिमरन बिंजोला