विधानसभा चुनाव में बुजुर्गों और दिव्यांग मतदाताओं को मतदान में कोई असुविधा न हो इसके लिए उन्हें घर पर ही पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान करने की सुविधा दी गई है 10 फरवरी से 13 फरवरी के बीच पोलिंग पार्टियां मतदान के लिए उनके घर जाएंगी उन्हें पोस्टल बैलेट देंगी और मतदान कराएंगी।
पोलिंग पार्टियों के सदस्यों से कहा गया है कि वे किसी को भी किस चुनाव निशान पर मतदान करना है यह नहीं बताएंगे मतदाता को स्वयं मतदान करने देंगे।
कोरोना संक्रमण के बढ़ते केसों को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने 80 साल या उससे अधिक उम्र के मतादाताओं और दिव्यांग मतदाताओं और कोरोना संक्रमितों को घर से ही सहमति पत्र भरवाया है जिले में 80 साल से अधिक उम्र के 55627 मतदाता हैं लेकिन उनमें से मात्र 724 ने ही बैलेट पेपर से मतदान करने पर सहमति जताई है इसी तरह 23757 दिव्यांगों में से 267 ने ही घर पर रहकर मतदान करने पर सहमति दी है।
यह भी पढे़ं-पीएम मोदी आज बदायूं के 30 स्थानों पर करेंगे वर्चुअली रैली को संबोधित
मतपत्र छपकर आ गए हैं आज से उन्हें ईवीएम में लगाने का कार्य किया जाएगा ईवीएम में मतपत्रों की सेटिंग का कार्य नौबस्ता गल्ला मंडी में होगा इस दौरान वहां प्रेक्षक भी मौजूद रहेंगे।
आरती राणा