उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की नजदीकी को देख कांग्रेस पार्टी ने चुनावी रणनीति के साथ जनता के बीच पहुंचना शुरु कर दिया है। हर दिन रैली से लेकर जनसभा संबोधन तक का सिलसिला लगातार जारी है, वहीं चुनाव में टिकट तय करने को लेकर भी कांग्रेस पूरी तरह कार्यरत हो चुकी है। टिकटों को तय करने के फैसले को लेकर आज प्रदेश चुनाव समिति की बैठक प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में तय की गई है।
यह भी पढ़े-रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज देहरादून दौरे पर सैन्यधाम का करेंगे शिलान्यास
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व सीएम हरीश रावत, प्रतिपक्ष नेता प्रीतम सिंह सहित तमाम कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे, साथ ही बैठक के मद्देनजर आज प्रस्तावित चुनाव प्रचार- प्रसार के कार्यक्रम को भी स्थगित कर दिया गया है। आज चुनाव समिति की बैठक के बाद बुधवार को भी दिल्ली में प्रदेश स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक तय की गई है, जिसके तहत बताया जा रहा है कि इन दोनों बैठकों के बाद पार्टी के प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की जा सकती है। चुनाव समिति की ओर से विधानसभा क्षेत्रवार प्रत्याशियों के नामों का पैनल तैयार किया जाएगा, जो तीन- तीन नामों के साथ जारी हो सकता है। 2022 के चुनाव को देख कांग्रेस ने टिकट के दावेदारों के आवेदन जिला कांग्रेस इकाईयों को सौंप दिया है, और जिला इकाईयों ने दावेदारों के आवेदन को प्रदेश चुनाव समिति को भेज दिया है।
सिमरन बिंजोला