गदरपुर के मुख्य बाजार स्थित प्राइमरी स्कूल सेकंड में आज प्रवेश उत्सव मनाया गया। उप शिक्षा अधिकारी रवि मेहता ने कहा कि आज 20 अप्रैल को गदरपुर क्षेत्र के अनेक जगह पर प्राथमिक और जूनियर स्कूलों में प्रवेश उत्सव मनाया जा रहा है। आने वाले बच्चों का स्वागत किया जा रहा है। साथ ही बच्चों को किसी तरह की परेशानी ना हो इस संबंध में सभी शिक्षकों को निर्देश दिए गए हैं और साथ ही बच्चों को किताबें और वर्दी निशुल्क व्यवस्था करने को कहा गया।
राइट टू एजुकेशन के तहत किए जाने वाले ऐडमिशन पर बोलते हुए उप शिक्षा अधिकारी रवि मेहता ने कहा कि यह ऑनलाइन प्रक्रिया है और निदेशालय से यह प्रक्रिया विस्तारित की जाती यदि कोई व्यक्ति किसी के बहकावे में आता है तो वह पूरी तरह गलत है और अब आपको से अपील है किसी के बहकावे में ना आए ऑनलाइन प्रक्रिया पर पूरा विश्वास रखें।
यह भी पढे़ं-23 अप्रैल को उत्तराखंड आ सकते है भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बी.एल.संतोष
वहीं मंडी समिति अध्यक्ष सुभाष कुमार ने कहा कि पूर्व में कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे के शिक्षा मंत्री रहते हुए शिक्षा के क्षेत्र में अनेक सुधार हुए हैं और वर्तमान भाजपा सरकार को आगे बढ़ाने का लगातार प्रयास कर रही है इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत का विशेष धन्यवाद करते हैं पार्टी के मंत्री अरविंद पांडे के कार्यों को सफल माना जा रहा है कि सरकारी स्कूलों में लगातार छात्र संख्या बढ़ रही है।