दिनेशपुर के निकटवर्ती गांव मिडनापर में आज सरकारी स्कूलों में हर वर्ष होने वाले प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में बच्चों ने कई कार्यक्रमों का आयोजन किया। इस मौके पर धर्म सिंह रावत प्राचार्य डायट उधम सिंह नगर ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मिदनापुर में आज प्रवेश उत्सव कार्यक्रम किया गया है।
जिसमें बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम दिखाएं हैं और नए बच्चों को गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया है स्कूल के प्रधानाचार्य विशेष रूप से काम कर रहे हैं आज उनके प्रयास है यहां पर छात्र संख्या बढ़ी है और यहां पर स्मार्ट क्लास हुई हो रही है जिसमें एक निजी संस्था के सहयोग से हैं और बच्चों को कंप्यूटर की शिक्षा के माध्यम से मथुरा की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है।
यह भी पढे़ं- चारधाम यात्रा को लेकर सीएम धामी का बड़ा फैसला
वहीं स्कूल के हेड मास्टर बृजेश दुबे ने बताया कि उनके स्कूल में स्मार्ट क्लास के अलावा संगीत का सामान उपलब्ध है और बच्चों को हर गतिविधियों में शामिल किया जाता है उनके स्कूल के बच्चे नेशनल लेवल के खेलो तक पहुंच चुके हैं ग्रामीणों के सहयोग से लगातार कार्य करते रहते हैं और छात्र संख्या बढ़ाने के लिए उनके द्वारा अनेक प्रयास किए जाते हैं और आज उनके स्कूल के बच्चे जो कि पूर्व में ही कक्षा 6 ,7 और 8 में पढ़ रहे हैं उनके द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किए गए।