कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों के बीच नया साल 2022 नयी उम्मीद की किरण लेकर आया है साथ ही पर्यटन कारोबारियों के लिहाजा से एक संजीवनी के रुप में आया है। उत्तराखंड में पर्यटकों की लगातार बढ़ रही भीड़ को देखते हुए पर्यटक कारोबार को अरबों की सौगात मिलने का अंदाजा लगाया गया है।
नैनीताल की बात करें तो यहां पर पर्यटकों की भारी संख्या को देखते हुए लगभग एक अरब से ज्यादा का कारोबार होने की संभावना है। नैनीताल समेत अन्य पर्यटक स्थलों पर बर्फबारी होने से पर्यटकों की भीड़ पहाड़ों की ओर उमड़ रही है, साथ ही नए साल के अवसर पर पड़ी हिमपात भी पर्यटकों को उत्तराखंड की ओर आकर्षित कर रही है।
यह भी पढ़ें- आज पीएम मोदी यूपी में रखेंगे पहले खेल विवि की आधारशिला
कोरोना महामारी के काल से पर्यटक व्यवसाय पर काफी असर पड़ा, वहीं अक्टूबर की आपदा के बाद से भी पर्यटक व्यवसाय काफी हद तक लड़खड़ा गया था, लेकिन इसके बाद पर्यटक कारोबारियों की उम्मीद नए साल के लिए होटलों की बुकिंग और पार्टियों पर टिकी हुई थी, जो कि पूर्ण रुप में होते हुए दिख रही है। जानकारी के अनुसार नए साल के जश्न व हिमपात से शहर में लगभग चार हजार से ज्यादा वाहनों की एंट्री हुई है साथ ही नए साल के अवसर पर उत्तराखंड को पर्यटन कारोबार के लिए अरबों की सौगाते मिल सकती है।
सिमरन बिंजोला