उत्तराखंड
उप चुनाव को लेकर सामान्य एवं व्यय प्रेक्षक ने की नोडल अधिकारियों के साथ बैठक
उपचुनाव की तैयारियाें को लेकर विस्तृत जानकारी ली
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना ने बद्रीनाथ विधानसभा क्षेत्र में मतदाता और मतदान केंद्रों की संख्या, मतदान दलों के प्रशिक्षण कार्यक्रम, कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था से लेकर निर्वाचन व्यय पर निगरानी रखने हेतु गठित एसएसटी, एफएसटी, वीएसटी, एमसीएमसी, सी-विजिल आदि टीमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। बताया कि बद्रीनाथ विधानसभा में 102145 मतदाता पंजीकृत है। इसमें पुरुष 52485, महिला 49658 तथा 02 थर्ड जेंडर है। इसके अतिरिक्त 2566 सर्विस मतदाता है।
बद्रीनाथ विधानसभा में 990 दिव्यांग और 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 734 मतदाता है। अपने बूथ तक जाने में जो दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं सक्षम नही है, तो उनको होम वोटिंग की सुविधा भी रहेगी। बद्रीनाथ विधानसभा के अंतर्गत कुल 210 मतदेय स्थल बनाए गए है। उप चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने बद्रीनाथ विधानसभा में 08 जोनल एवं 53 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए है। इसके अतिरिक्त 03 वीडियो निगरानी टीम, 03 उड़नदस्ता, 06 स्थैतिक निगरानी तथा 01 वीडियो अवलोकन टीमें बनाई गई है। बद्रीनाथ विधानसभा के अंतर्गत 06 शैडो एरिया है। जहां पर कोई भी नेटवर्क नहीं है। इन मतदेय स्थलों पर जिला प्रशासन द्वारा सेटेलाइट फोन की व्यवस्था की गई है। जिला प्रशासन द्वारा उप चुनाव में इस बार 210 मतदेय स्थलों में से 105 मतदेय स्थलों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था भी की गई है। मतदान के लिए पोलिंग पार्टियों को पहला प्रशिक्षण दिया गया है।
बैठक में अपर जिला निर्वाचन अधिकारी अभिनव शाह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी विवेक प्रकाश, रिटर्निंग ऑफिसर आरके पांडेय, नोडल अधिकारी व्यय लेखा मामूर जहां सहित सभी सहायक रिटर्निंग आफिसर एवं नोडल अधिकारी उपस्थित थे।