फीफा विश्व कप 2022- अर्जेंटीना ने उप-विजेता टीम क्रोएशिया को 3-0 से हरा
फीफा विश्व कप2022-अर्जेंटीना ने उप-विजेता टीम क्रोएशिया को 3-0 से हरा दिया। इस मैच में मेसी ने एक गोल किया और एक गोल असिस्ट किया। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। अर्जेंटीना की टीम अब 18 दिसंबर को होने वाले फाइनल में गत विजेता फ्रांस या मोरक्को के खिलाफ खेलेगी।
मेसी ने अपनी कप्तानी में अर्जेंटीना को दूसरी बार फाइनल में पहुंचाया है। उन्हें टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया था और इसके लिए मेसी को गोल्डन बॉल मिला था।
बता दें कि अर्जेंटीना की विश्व कप के नॉकआउट मैचों में पिछले 92 सालों में यह सबसे बड़ी जीत है। उसे 1930 के सेमीफाइनल अमेरिका के खिलाफ 6-1 से जीत मिली थी। उसके बाद अर्जेंटीना की यह नॉकआउट मैचों में सबसे बड़ी जीत है।
अर्जेंटीना की टीम छठी बार फाइनल में पहुंची है। इससे पहले 1930 में 1986 में फिर 1990 में वहीं, 2014 में भी उसे जर्मनी ने हराया था। अर्जेंटीना छह बार विश्व कप के फाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम है।