खेलफीफा वर्ल्ड कप -2022
फीफा विश्वकप कतर को इक्वाडोर के खिलाफ 0-2 से मिली हार।
फीफा विश्वकप के पहले मैच में मेजबान कतर को इक्वाडोर के खिलाफ हार मिली। उसे इस मैच में 0-2 से हार का सामना करना पड़ा। ग्रुप-ए के इस मुकाबले को जीतकर इक्वाडोर ने तीन अंक हासिल कर लिए हैं।
तो वही इक्वाडोर के लिए दोनों गोल कप्तान एनर वेलेंसिया ने दो गोल दागे। तो वही इस हार के बाद कतर के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया विश्व कप के इतिहास में पहली बार कोई मेजबान टीम उद्घाटन मुकाबले में हारी है।
बता दें कि कतर की नजर अगले दो मैच में नीदरलैंड और सेनेगल के खिलाफ उलटफेर करने पर होगी। और कतर का अगला मैच अब 25 नवंबर को सेनेगल के खिलाफ होगा।