मुरादाबाद के थाना मुंडा पांडे क्षेत्र के गांव हसनगंज में चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट के बाद हवाई फायरिंग की गई, जिससे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है पीड़ित पक्ष धर्मवीर सिंह पुत्र ओमप्रकाश सिंह निवासी हसनगंज थाना मूंढापांडे का रहने वाला है। धर्मवीर सिंह ने बताया रामबीर सिंह पुत्र भारत सिंह, धर्मेंद्र सिंह पुत्र प्रेमपाल सिंह ने चुनावी रंजिश रखते हुए वर्तमान ग्राम प्रधान को गन्दी गन्दी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दे रहे थे।
यह भी पढ़ें-राष्ट्रीय स्वयं सेवकों ने साइकिल रैली के माध्यम से स्वच्छता के प्रति फैलाई जागरूकता
जब मैंने इस सब का विरोध किया तो गोविंद पुत्र प्रेमपाल, रामबीर सिंह ने ईंटें-रोड़े बरसाने शुरू कर दिए, जिसमें मेरी बेटी निशा 13वर्ष के सिर में ईंट लगने से गम्भीर चोटें आई है, इसी दौरान धर्मेंद्र सिंह ने अवैध तमंचे से हवाई फायरिंग शुरू कर दी, अवैध तमंचे से हवाई फायरिंग होते देख ग्रामीण अपने घरों में घुस गए, धर्मवीर सिंह ने अपनी बेटी निशा को घायल अवस्था में निजी अस्पताल में भर्ती कराया है और दबंग लोगों के खिलाफ थाना मूंढापांडे में लिखित में तहरीर दी है।