बरेली के पीलीभीत शहर में फाइनेंस कंपनी खोलकर कंपनी ने लोगों को ब्याज की ज्यादा बचत का झांसा देकर लोगों से लाखों रुपये जमा करवाये और जनवरी में जब लोगों को पैसे और ब्याज लौटाना था तो फाइनेंस कंपनी को बंद करके वह फरार हो गये और अब उन लोगों ने अपने फोन भी बंद कर दिये हैं जमाकर्ता परेशान हो रहे हैं जमाकर्ताओं ने अब फाइनेंस कंपनी के खिलाफ सदर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करवा दी है जमाकर्ताओं ने आरोपियों के खिलाफ जल्द कारवाई कराने की मांग की है।
यह भी पढ़ें- केंद्र ने ईडब्लूएस कोटे के पैमाने पर पुनःविचार का किया फैसला
जमाकर्ता परवेज खां ने बताया कि वह लोग हर महीने अपने बचत किया हुआ पैसा फाइनेंस कंपनी में जमा किया करते थे और कंपनी लोग भी हमें झांसा देते थे कि उनका पैसा दोगुने ब्याज पर उनको मिलेगा और अब जब उनकी जमा की गई धन राशी और उसका ब्याज वापस मिलना था तो कंपनी ही फरार हो गयी है। 29 नवंबर से कंपनी के तीनों संचालकों के फोन स्वीच ऑफ आ रहे हैं और वह लोग बिना किसी को सूचना देकर अपनी कार्यलय बंद करके चले गए हैं तो अब सभी जमाकर्ता परेशान हो रहे हैं इसलिए उन्होंने पुलिस को जल्द ही इनके खिलाफ कारवाई करने की मांग की है।
आरती राणा