बीजेपी धर्मपुर विधायक विनोद चमोली से मुलाक़ात की नेशनल खेलो मास्टर्स गेम्स फाउंडेशन ऑफ़ उत्तराखंड और देहरादून फुटबॉल एकेडमी के खिलाड़ियों ने खेलों मास्टर्स गेम्स ऑफ़ उत्तराखंड के महासचिव विरेन्द्र सिंह रावत और देहरादून फुटबॉल एकेडमी के समस्त खिलाड़ियों ने आज भारतीय जनता पार्टी के पूर्व देहरादून मेयर, वर्तमान धर्मपुर विधायक विनोद चमोली से मुलाक़ात की।
पुनः विधायक बनने पर बुके देकर और बधाई पत्र देकर और शुभकामनायें प्रदान की, और निवेदन किया गया की खेलों मास्टर्स गेम्स ऑफ़ इंडिया द्वारा द्वितीय नेशनल खेलो मास्टर्स गेम्स प्रतियोगिता दिल्ली के त्यागराज स्पोर्ट्स कोम्प्लेक्स मे विभिन्न प्रतियोगिता 30 अप्रैल से 3 मई तक आयोजित होना है।
यह भी पढे़ं- छटीया लीसा फैक्ट्री में लगी आग,करोड़ो का हुआ नुकसान
जिसके लिए उत्तराखंड से राज्य खेल फुटबाल 40+, 50+ मास्टर्स फुटबाल टीम, एथलेटीक टीम भी प्रतिभाग कर रही है जिसमे खिलाड़ियों के आना जाना, रहना खाना स्वयं करना है अगर उत्तराखंड सरकार या विधायक जी खिलाड़ियों की आर्थिक मद्त कर दे तो खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन होगा और राज्य खेल को भी बढ़ावा मिलेगा, विधायक जी देहरादून फुटबाल एकेडमी के संरक्षक भी है विरेन्द्र सिंह रावत देहरादून फुटबॉल एकेडमी के संस्थापक अध्यक्ष और हेड कोच ने निवेदन भी किया की पविलियन ग्राउंड हम खिलाड़ियों के लिए खोला जाए जिससे हमें प्रैक्टिस करने मे आसानी हो