दिवाली-भाईदूज पर यात्रियों के लिए राहत
दिवाली और भाईदूज के त्यौहार पर घर जाने वाले यात्रियों की भीड़ को देखते हुए उत्तराखंड परिवहन निगम ने 200 अतिरिक्त बसें चलाने का फैसला किया है। ट्रेनों में रिजर्वेशन की वेटिंग 200 से पार और बसों की ऑनलाइन टिकट बुकिंग फुल होने के चलते यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। निगम ने कार्यशाला में खड़ी बसों को ठीक कर रिजर्व में रखने की योजना बनाई है ताकि इन्हें भीड़भाड़ वाले मार्गों पर भेजा जा सके। अनुमान है कि 17 अक्टूबर शुक्रवार शाम से घर जाने वालों की भीड़ तेजी से बढ़ेगी, ऐसे में यह कदम यात्रियों को सीट मिलने में बड़ी राहत देगा।
दिवाली पर लंबी दूरी की यात्राओं के लिए बढ़ी बस सेवाएं
दिवाली और भाईदूज पर इस बार तीन दिन की छुट्टियों के चलते लंबी दूरी की यात्राओं की मांग तेजी से बढ़ गई है। उत्तराखंड परिवहन निगम की सुपर डीलक्स वोल्वो, एसी और साधारण श्रेणी की ऑनलाइन टिकटें पहले ही बुक हो चुकी हैं। त्योहारों पर यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए निगम ने लंबी दूरी की अन्य साधारण बसों की ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी है। महाप्रबंधक (संचालन) क्रांति सिंह ने बताया कि कार्यशाला में मामूली खराबी के कारण खड़ी बसों को तुरंत ठीक कर रिजर्व रखा जा रहा है ताकि अधिक भीड़ वाले मार्गों पर भेजा जा सके। साथ ही सभी डिपो के सहायक महाप्रबंधकों को निर्देश दिए गए हैं कि यात्रियों को किसी भी हालत में बसों की कमी का सामना न करना पड़े।
लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)
